श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितंबर2025
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र सातलेरा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दीपिका, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार, एएनएम वीणा सिरोही और आशा सहयोगिनी मनोज ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दीं।

गांव के सरपंच की देखरेख में आयोजित इस कैम्प में कुल 225 ओपीडी दर्ज की गईं। मरीजों का बीपी, शुगर और एनीमिया की जांच कर परामर्श दिया गया।कैम्प में महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित जांच कर इलाज किया गया।ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग भी की।








