श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितंबर 2025
जुंजाला धाम और खरनाल दर्शन करने गए श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कई ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आरएलपी के युवा नेता विवेक माचरा ने अपनी फेसबुक पेज पर घटनाक्रम के बारे में अवगत करवाते हुए कार्रवाही की मांग की है।

माचरा ने लिखा- ‘तथाकथित बॉस बनकर घूम रहे नागौर गौशाला के प्रबंधक को चेतावनी है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों से जुंजाला धाम और खरनाल दर्शन के लिए आए हमारी माताओं-बहनों की सवारी बस पर गौशाला कार्मिकों ने जो तोडफ़ोड़ की है, उसका जवाब लेने के लिए तैयार रहना।’
माचरा ने आगे लिखा- ‘श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों से जुंजाला धाम और खरनाल दर्शन करने गए भक्तों के साथ नागौर गौशाला कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार और गौशाला के अंदर से कर्मियों को बुलाकर हाथापाई की गई, जो असहनीय और निंदनीय है।’
माचरा ने लिखा- सभ्य समाज में इस प्रकार की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। दूरभाष पर युवा साथियों द्वारा सूचना मिलने पर मैं तत्काल दोषियों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।’
देखें वीडियो