Menu
23 अक्टूबर 2025,गुरुवार भाई दूज की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित कुछ विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कल आयेंगे बीकानेर, माचरा ने की मुलाकात।  |  कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  | 

बीकानेर जिला परिषद सभागार मे सामाजिक लेखा परीक्षा का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितंबर 2025

बीकानेर में सामाजिक लेखा परीक्षा शासन सचिवालय जयपुर के  निर्देश पर  जिला परिषद सभागार में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत निर्णय ऐप के माध्यम से ग्राम सभा की पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती केप्रतिमा के  समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजलि अर्पित कर हुई अतिथियों का स्वागत जिला परिषद पीओ,मनरेगा लोकपाल संजिदा बानो , जिला संसाधन व्यक्ति नंदलाल शर्मा का अभिनंदन माला पहनाकर किया गया।


प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु SSAAT राजस्थान द्वारा पंचायत निर्णय ऐप को लागू करते हुए ग्राम सभा की कार्यवाही दर्ज करने की नई प्रक्रिया पर विशेष चर्चा हुई। चयनित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों (BRPs) और ग्राम संसाधन व्यक्तियों (GRPs) को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला संसाधन व्यक्ति नंदलाल शर्मा ने पंचायत निर्णय ऐप की तकनीकी जानकारी व उपयोग की विस्तारपूर्वक परीक्षण दिया ।

प्रतिभागियों ने अनुभव साझा किए

बाबूलाल गर्ग (BRP, श्री डूंगरगढ़): पंचायत निर्णय ऐप पर ID मैपिंग का सफल ट्रायल प्रस्तुत किया और ग्राम सभा संचालन का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस ऐप से ग्राम सभा के निर्णय सीधे आमजन तक  पहुंच पाएंगे।

सोहन लाल (BRP, नोखा): प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व और सरकारी योजनाओं में ग्रामीण समाज की सहभागिता बढ़ाना बताया।

किशना राम भादू (BRP, लूणकरणसर): निर्णय को ग्राम सभाओं की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने वाला बताया और इसे ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने का माध्यम कहा।

निष्कर्ष और निर्देश SSAAT और जिला परिषद बीकानेर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी ब्लॉक व पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण की सूचना समय पर पहुंचाई जाए और अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
यह पहल ग्राम सभाओं में पारित प्रस्तावों को अधिक प्रभावी बनाने और शासन-प्रशासन में पारदर्शिता व जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब