प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार मंगलवार को तेजा मंदिर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगलाराम गोदारा ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग और विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका रहे।
पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सम्पूर्ण देश में चलाए जा रहे वोट चोरी अभियान के अंतर्गत आज श्रीडूंगरगढ़ में भी संगठन सृजन अभियान शुरू हुआ है, आज देश में सभी संवैधानिक संस्थाओं पर पहरा बिठा दिया गया है, किसान, युवा इस सरकार में त्रस्त है। ना समय पर बिजली मिल रही है और ना ही खाद यूरिया,
इसीलिए वोट चोरी के दम पर बनी इस भ्रष्ट सरकार को आने वाले समय में जड़ से उखाड़ना है।
हम सब कार्यकर्ताओं को जागरूक होकर वोट चोरी रोकनी होगी। विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका ने भी अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन को सृजन करने में लगी है साथ ही जो जो कार्यकर्ता निष्क्रिय है उनकी सर्जरी भी की जा रही है। वोट चोरी पर बोलते हुए कहा कि हमें अपने अपने बूथ की वोटर लिस्ट को समय समय पर चेक करना होगा और नए वोटर्स का नाम जुड़वाना होगा इसके लिए सक्रिय होकर काम करना पड़ेगा। संविधान को तोड़ने का जो कार्य इस सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग करने की कोशिश कर रहा है उसको रोकने में लिए हमें सारे मतभेद भुलाकर संघर्ष करना होगा तब जाकर हमे सफलता मिलेगी।
जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि पूरे जिले में ये हस्ताक्षर अभियान सुचारु रूप से चल रहा है, आज पार्टी ओर।लोकतंत्र के लिए खतरे का समय है इस विकट समय में सभी को पार्टी के हित के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा और इस भ्रष्ट सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। साथ ही कहा कि क्षेत्रवासियों की वाजिब मांगो को लेकर
जिले में चल रहे विभिन्न जगह पर धरने प्रदर्शन को भी हम सबको मिलकर सफल बनाना है और किसानों की मांगों को सरकार से मनवाना है।
सभा को निजी विद्यालय संघ प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू, सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य श्रीराम भादू, RGPRS प्रदेश महासचिव विमल भाटी, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा, RGPRS जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, रीडी सरपंच हेतराम जाखड़, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैन, कांग्रेस नेता प्रभुराम बाना आदि ने संबोधित किया।
बैठक के पश्चात नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अभियान को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रभुराम बाना, कन्हैयालाल सोमानी, कोडाराम भादू नानूराम नैन, सहीराम गोदारा, सरपंच ओमप्रकाश बाना मोडाराम महिया, सरजीत जाखड़, हेतराम जाखड़, गोरधन खिलेरी, राधेश्याम सिद्ध, सोहनलाल नैन, किशन गोदारा बुधराम गांधी, बीरबलराम गोदारा, डालूराम मेघवाल आईदान गोदारा, लालचंद नाई, रेखाराम कालवा, लालचंद कड़वासरा, दुलाराम गोदारा, हरिराम गोदारा, मेघराज बारूपाल, पार्षद संजय करनानी, संदीप नाई, सत्यनारायण जाट, यूसुफ चुनघर, हीरालाल कूकना, राजू माली, रमेश बासनीवाल, रमेश प्रजापत, मनोज पारख, राजेश मंडा प्रकाश दुसाद, अयूब खान दमामी, विमल नाई, रामचन्द्र प्रजापत, मनोज सुथार, दीनदयाल जाखड़, सीताराम बाना रामप्रताप गोदारा, शंकरलाल नायक, मुनीराम बाना महावीर प्रजापत, गोरधन ज्याणी, देवाराम ज्याणी कुंभाराम जाखड़, जालूराम जाखड़, रामलाल गोदारा रेवंतराम भामु, राजपाल डेलू, राकेश सिद्ध, सुभाष गोदारा मालाराम नाई, सत्यनारायण सारस्वत, आनंद शर्मा, भूराराम गोदारा, हनुमान गोदारा, महेश मंत्री, तेजकरण सेनी, नौरतन पुरोहित, सोहनराम सारण, रामेश्वरनाथ सिद्ध, केशरनाथ सिद्ध, बालचन्द प्रजापत, गोरधन प्रजापत,हजारीमल जांघू, आशाराम जांघू, सुगनाराम सहू, रामेश्वरलाल जाखड़, भंवरलाल जांघू, भवानी सिंह, जगाराम, सुखदेव गोपाल, गंगाराम भामु, नरपतराम गजरूपदेसर, शंकरलाल गोदारा, मोडाराम गोदारा, रामलाल गोदारा, सोहनलाल महिया, चंपालाल रैगर, पूर्णाराम गोदारा, पीयूष पारख सहित सैकड़ों कार्य मौजूद रहे।














