श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितंबर 2025
शारदीय नवरात्रों के दौरान श्री गोपाल गौशाला दुलचासर की गौवंश को गोपी किशन दामोदर मोहता परिवार निवासी दुलचासर प्रवासी सुरत के द्वारा आज की जल सेवा प्रदान की गई। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया वहीं बीकानेर निवासी केशरी देव कुलरिया परिवार द्वारा गौशाला की गौ माताओं को एक बोरी बिनौला खल, एक बोरी मूंग चूरी, एक कटा रसकट गुड़ का पावन भंडारा करवा कर भोग लगवाया गया। सभी गौ भक्त दानदाताओं का गौशाला कमेटी ने आभार प्रकट कर मंगल कामना की ।

