श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 सितंबर 2025
नवरात्रा के अवसर पर श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में ठाकुर पनैसिंह सुपुत्र दिवंगत ठाकुर मगसिंह पड़िहार निवासी गोपालसर ने गौमाताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया एंव गोपी किशन दामोदर मोहता परिवार निवासी दुलचासर प्रवासी सुरत द्वारा गौशाला की गौमाताओं को जल सेवा प्रदान की। तथा 500/-की पावन राशि भी समर्पित की सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं एक गौभक्त परिवार ने गुप्त रूप से गौशाला की गौमाताओं को खल मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भंडारे का भोग लगाया। वहीं अनिता गटाणी सुपुत्री मोतीलाल मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी रायपुर ने 50किलो पक्षियों के लिए गेंहू (चुग्गा) प्रेषित किया। दुलचासर के बाबा रामदेव मन्दिर के पुजारी गोविंद राम सांन्डेला ने पक्षियों के लिए एक कटा गेंहू एक कटा बाजरी भेंट की गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओ का आभार प्रकट व्यक्त कर मंगल कामना की

