श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 सितंबर 2025
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर गौसखा द्वारा आज का भंडारा
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में शारदीय नवरात्रि के अति पावन अवसर पर नौ दिवसीय भंडारा का तीसरा दिन है आज का भंडारा गौसखा परम गौ भक्त अरविंद सिंह शेखावत बीकानेर की तरफ से ₹2500 की राशि समर्पित कर गौ माताओं को मुंगचुरी का अति पावन भंडारा समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की है गौशाला कमेटी ने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया


2.समाज सेवी भामाशाह गोवर्धन सिंह राजपुरोहित ने नई गाड़ी लेने पर की गौसेवा
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त समाजसेवी गोवर्धन सिंह राजपुरोहित भोजास हाल कोलकाता ने नई इनोवा क्रिस्टा टॉप मॉडल गाड़ी लेने पर गौशाला कमेटी ने बधाई दी आज गोवर्धन सिंह एवं उनके सुपुत्र मुकेश सिंह,जितेंद्र सिंह ने श्री करणी गौशाला की गौ माताओं के लिए ₹2100 की राशि समर्पित कर गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर खुशियां मनाई।
