श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 सितंबर 2025
बिग्गा बास से कल रवाना होगा वीर बजरंगी सालासर पैदल यात्री संघ।
कस्बे के बिग्गाबास से वीर बजरंगी सालासर पैदल यात्री संघ अपनी 9 वीं फेरी के लिए कल सुबह सवा सात बजे धूमधाम से रवाना होगा। सभी पदयात्री एक जैसी पोशाक में यात्रा में शामिल होंगे। संघ की रवानगी धूमधाम से होगी यात्रा में शामिल होने के लिए इन नम्बरों पर 8426867493 या 7410841844,7877058670 पर संपर्क किया जा सकता है।
रीड़ी से कतरियासर सुपर फास्ट डाक ध्वजा रवाना
क्षेत्र के गांव रीड़ी से आज हर्ष और उल्लास के साथ कतरियासर के लिए संघ की रवानगी हुई। श्रीसालानाथ जी महाराज सुपर फास्ट डाक ध्वजा 11.30 बजे रवाना हुई। युवा यात्री दौड़ते हुए कतरियासर पहुंचेगे और शाम करीब 5 बजे जसनाथजी महाराज व माँ कल्लादे के दर्शन करेंगे। यात्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया व खूब जयकारे लगाए गए। ग्रामीणों ने संघ के युवाओं को शुभकामनाएं दी
