श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर बाना गांव के पास बाइक और कार की आमने -सामने की भिंड़त हो गई भिंड़त इतनी तेज थी कि बाइक और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें एक पुरूष एक महिला गंभीर घायल हो गए सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुँची व घायलो को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंची आई जहां घायल महिला का इलाज किया गया लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घायल युवक 30 वर्षीय कालूराम पुत्र पप्पू राम नायक बिदासर का निवासी बताया जा रहा है। यह दोनों श्री डूंगरगढ़ से बीदासर की तरफ जा रहे थे वहीं बिदासर से श्री डूंगरगढ़ कार आ रही थी। इस दौरान सड़क हादसा हो गया महिला के नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।





