श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 सितंबर 2025
कस्बे के आडसर बास माताजी मंदिर से बुधवार सुबह पल्लू धाम के पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ के सदस्यों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ मातारानी के जयकारों के साथ रवाना हुआ।

संघ के श्याम जोशी ने बताया कि यह 19वीं फेरी है। पैदल यात्री 29 सितम्बर को पल्लू धाम पहुंचकर माताजी के दर्शन करेंगे।
