श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
कस्बे की प्रताप बस्ती से 15 वर्षीय किशोर शीशपाल पुत्र कालूराम जाट अचानक लापता हो गया है। परिजनों ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों से बच्चे को ढूंढने में सहयोग करने की अपील की है।
लापता बालक के चाचा श्रवण जाट ने बताया कि शीशपाल जाट गुरुवार को स्कूल से घर लौटने के बाद वंदे भारत ट्रेन देखने रेलवे स्टेशन गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि किशोर टी-शर्ट और पेंट पहने हुए था।
घटना के बाद परिवारजन गहरी चिंता में हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को इस किशोर के बारे में जानकारी मिले या वह कहीं दिखाई दे तो 7568620362 अथवा 9680013991 पर संपर्क करे।
