श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
हार्ट अटैक से अपने प्राण गवां देने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कस्बें में अनु कुमार पुत्र मुनेश्वर मिश्र निवासी जगदीशपुर (बिहार) ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को उसके 40 वर्षीय भाई सुनील कुमार के सीने में अचानक दर्द उठा। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को दी है।