श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
गैस चूल्हे का बटन चालू रह जाने से निकलने वाली गैस घातक साबित हो जाती है। छोटी सी लापरवाही या यूं कहे भूल जान पर बन आती है। गुरुवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक मंदिर की रसोई में दूध गर्म करने के बाद गैस चूल्हे का बटन चालू रह गया। इस दौरान एक कर्मचारी रसोई में आया और गैस चालू करने के लिए लाइटर चलाया। इतने में गैस भभक कर जल उठी और कर्मचारी 45 वर्षीय नेमसिंह पुत्र धन्नेसिंह निवासी आड़सर बास इससे बुरी तरह से झुलस गया। घायल का चेहरा, हाथ व पैर आग की चपेट में आ गए। नेमसिंह को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया है।