श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
बीकानेर में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्षीय में इचरज देवी पटावरी स्कूल,मोमासर की प्रतिभाशाली छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव व विद्यालय का नाम रोशन किया।
17 वर्षीय वर्ग में सरिता पुत्री किस्तुराम मेघवाल और 19 वर्षीय वर्ग में तुलछा पुत्री सांवरमल मेघवाल एवं सावित्री पुत्री चेतनराम मेघवाल ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से ट्रॉफी और पदक हासिल किए। अब ये सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
गांव लौटने पर ग्राम पंचायत मोमासर में विजेता छात्राओं का भव्य स्वागत
विजेता टीम की छात्राओं- विनोद, कोमल, गायत्री, संतरा, अनिता का ग्राम पंचायत मोमासर में भव्य स्वागत किया गया। छात्राओं का माल्यार्पण और शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप-प्रशासक जुगराज संचेती, गोपाल गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती विद्याधर शर्मा मुकेश एंव विद्यालय परिवार की ओर से स्टाफ सदस्य महेंद्र, जगदीश,रामकिशन,महावीर,भागीरथ तथा शारीरिक शिक्षक संतोष शेखावत सहित ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गांव के बाबू लाल गर्ग ने बताया कि छात्राओं की यह उपलब्धि पूरे मोमासर सहित जिले के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर सभी ने विजेता छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
