श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
आज श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज करौली नगर में आयोजित “शहरी सेवा शिविर–2025” का अवलोकन किया।

शिविर उपस्थित लाभार्थियों को हमारी सरकार की विविध लोक जनकल्याणकारी योजनाओं, नागरिक सुविधाओं तथा सामाजिक सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शिविर के दौरान पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व पट्टों का वितरण भी किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादोन,जिला प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव,सहित पार्टी पदाधिकारीगण एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।








