श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन 26व 27 सितंबर 2025 को राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ़ में आयोजित होने जा रहा है, इसकी जानकारी देते हुए सम्मेलन के संयोजक एवं उप शाखा अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि 26 सितंबर को प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में विभाग प्रचारक विनायकजी का पंच परिवर्तन पर उद्बोधन होगा इसके बाद 12:00 बजे उद्घाटन सत्र होगा उद्घाटन विधायक ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार अध्यक्ष विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राज्य मंत्री करेंगे, बिहारी लाल बिश्नोई पूर्व विधायक नोखा, भाजपा के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् सत्य प्रकाश आचार्य ,रमेश कुमार हर्ष उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ,किशन दान चारण जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्राथमिक / माध्यमिक बीकानेर ,सरोज वीर पूनिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री डूंगरगढ़,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य,प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बिश्नोई भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगें, इस दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक शिक्षार्थी एवं छात्र हितों पर चिंतन एवं मनन होगा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक की भूमिका पर विचार विमर्श होगा तथा शिक्षक सम्मेलन के दूसरे दिन खुला सत्र एवं शिक्षक समस्याओं पर विचार होगा तथा दूसरे दिवस में लिए गए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों एवं राज्य सरकार को भेजें जायेंगे ,सम्मेलन में शिक्षकों की अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित करने लिए जिले की सभी उप शाखों के अध्यक्ष एवं मंत्री लगातार शिक्षकों से संपर्क कर रहे हैंl