श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 सितंबर 2025
छोटे दुकानदारों व ठेला संचालको के लिए खास खबर नगरपालिका से आई है। पीएम स्वनिधि योजना में फुटपाथ, सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर सामान बेचने वाले छोटे दुकानदार व ठेला लगाने वालों को दी जाने वाली राशि बढ़ा दी गई है। ईओ व तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा ने बताया कि जो राशि पहले 10,000/20,000/50,000 थी उसे बढ़ाकर पीएम स्वनिधि 2.0 के तहत 15,000 30,000/50,000 कर दिया गया है। शर्मा ने सेवा पर्व पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित शिविरों में योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अपील की है। योजना प्रभारी कृष्णा चांवरिया ने बताया कि छोटे दुकानदारों और ठेला लगाने वालों के लिए रोजमर्रा की कमाई से बड़े खर्च पूरे करना मुश्किल होता है। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्ट्रीट निधि वेंडर्स PM SVANidhi योजना के माध्यम से बैंकिंग सुविधा और आसान लोन उपलब्ध कराया जाता है।