श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 सितंबर 2025
दमामी यूथ बिग्रेड के बैनर तले श्रीडूंगरगढ़ से काफिला कलियर शरीफ जियारत उत्तराखंड के लिए आगामी 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजे बस द्वारा रवाना होगा। यह काफिला नरहड़ पिलानी से दिल्ली निजामुद्दीन होते हुए कलियर शरीफ उत्तराखंड पहुँचकर देश मे अमन और शांति की दुआ मांगेगे। समिति के सदस्यों ने बताया कि इसके लिए यात्री शुल्क 3500₹ रखा गया हैं। दमामी यूथ बिग्रेड श्रीडूंगरगढ़ के संस्थापक साबीर अली जोड़ा मैनेजमेंट समिति के सदस्य सिकंदर अली जोड़ा,फारुख गेहलोत नरु,जमाल सरवर हिन्दुस्तनी, रुस्तम अली जोड़ा, अकरम गुरूजी असलम जोड़ा, इरफ़ान हिन्दुस्तानी, हमीद भूटा, उमरहयात असरफी, सदाम जोड़ा, फिरोज खान, तनवीर अहमद अमीर हसन, राजा हसन राजस्थान पुलिस अजहरूदिन भियानी, युसूफ जोड़ा टाइगर ,ज़ाकिर गेहलोत रमजान गेहलोत, नाजम भूटा और एडवोकेट साबीर गेहलोत सहित अनेक युवा सक्रिय रूप से तैयारियों में लगे हुए है।
