श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 सितंबर 2025
श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र सपोटरा करौली मे ग्रामीण सेवा पखवाड़ा शिविर का अवलोकन किया। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

राज्यमंत्री सुथार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है की विकास और अवसर समाज के हर वर्ग तक समान रूप से पहुँचे।उन्होंने शिविर में पात्र लाभार्थियों को चेक, पट्टे एवं प्रमाणपत्र वितरित किए यह शिविर सेवा, सुशासन और समर्पण का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

इस मौके पर तहसीलदार, विकास अधिकारी, सलेमपुर सरपंच अभिषेक बैरवा,ग्राम विकास अधिकारी, सहित समस्त विभागों के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता मोनू शर्मा प्रवीण जांगिड़, ब्रह्मानंद शर्मा, अंशुल गुप्ता, अशोक गुप्ता सीताराम गुप्ता, पुष्पेंद्र मीणा, चेतन शर्मा सहित स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे।










