श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 सितंबर 2025
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में आईरैड डीआरएम श्री महेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर रोड़ पर कट बंद करने से दुर्घटनाओं में कमी आई है। लेकिन बीकानेर में पिछले चार सालों में एक्सीडेंट की संख्या और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिले में 2021, 22, 23 और 24 में दुर्घटनाओं की संख्या क्रमश: 435, 499, 569, 584 और मरने वालों की संख्या क्रमश: 338, 369, 360, 389 रही है। साथ ही बताया कि जिले में सर्वाधिक दुर्घटनाएं श्रीडूंगरगढ़ में और मरने वालों की संख्या भी सर्वाधिक श्री डूगंरगढ़ में रही है। उसके बाद नोखा है। शाम 6-9 बजे के बीच सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती है। जिला कलेक्टर ने बसों और ट्रकों पर लगी एक्सट्रा हैड लाइट को हटाने को लेकर परिवहन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गांवों से एनएच को जोड़ने वाली सड़कों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर
जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएच-11 और एनएच-62 को कनेक्ट करने वाली जितनी भी सड़क हैं जो विभिन्न गांवों से आकर एनएच को कनेक्ट करती है। उन पर एनएच कनेक्ट होने से थोड़ा पहले स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। ताकि एक्सीडेंट में कमी आए। बीडीए की सीमा तक ये कार्य तत्काल शुरू किया जाए।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, एडीएम सिटी श्री रमेश देव, आरएसआरडीसी पीडी श्रीमती शिल्पा कच्छावा,एसई पीडब्ल्यूडी श्री विमल गहलोत, एसई पीडब्ल्यूडी एनएच श्री जे.एस.कच्छावा, अधिशाषी अभियंता श्री रोहिताश्व सिंह, डीटीओ श्रीमती भारती नथानी, बीडीए अधिशासी अभियंता श्रीमती वंदना शर्मा, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री नरेश निर्वाण, आरयूआईडीपी सहायक अभियंता श्री मनीष बिश्नोई, आईरेड डीआरएम श्री महेश कुमार शर्मा,एनएचएआई से साइट इंजीनियर सुश्री श्रेया सिंह और आर.एन.सिंह, बीकेईएसएल मैनेजर श्री गौरव शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।