श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 सितंबर 2025
गांव सत्तासर से शुक्रवार सुबह करणी माता के दर्शन करने के लिए श्री पाबूजी भक्त मंडली सत्तासर देशनोक पैदल यात्री संघ धूमधाम के साथ रवाना हुआ। सुबह 7 बजे गाजे-बाजे, डीजे की धुन और जयकारों के साथ रवाना हुआ।
दिनेश सिण्डोलिया ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी (27) वीं फैरी के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं ने पहले करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की व आशीर्वाद लेकर देशनोक के लिए प्रस्थान किया ग्रामीणों ने जयकारों के साथ संघ का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर समाज सेवी विक्रम सिंह सत्तासर, मनाराम शर्मा, मागाराम,तुलछाराम सहू,भंवर सिंह पंवार, मानसिंह पंवार,इंद्र चंद शर्मा, बालकिशन शर्मा,जीतू सिंह, जेठू सिंह हिराराम मेघवाल सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
