श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 सितंबर 2025
शारदीय नवरात्रि के छ्ठे दिन का भंडारा
शारदीय नवरात्रि के अति पावन अवसर पर नौ दिवसीय भंडारा का आज छठे दिन का भंडारा गौसखा परम गौ भक्त दिलीप सिंह राठौड़ हनुमानगढ़ की तरफ से ₹2500 की राशि समर्पित कर गौ माताओं को मुंगचुरी का अति पावन भंडारा समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की है गौशाला कमेटी ने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।


कोटासर में शक्ति दादी का दो दिवसीय मेला कल से शुरू
कोटासर गांव के मां शक्ति दादी मंदिर में दो दिवसीय मेला महोत्सव रविवार से शुरू होगा। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया कि रविवार रात्रि को मंदिर प्रांगण भव्य जागरण का आयोजन होगा। जागरण में गंगाशहर बीकानेर के बजरंगलाल जोशी एंड पार्टी की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। सोमवार सुबह मंदिर में मां शक्ति दादी का विशेष श्रृंगार,पूजा अर्चना, ज्योत दर्शन एवं महाप्रसाद का आयोजन होगा। मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।
