श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 सितंबर 2025
क्षेत्र के बिरमसर में जीव प्रेमीयों ने अपनी करुणा और प्रयासों से घायल पक्षी की जान बचाई। युवा क्रांतिकारी संगठन के सदस्य लालचन्द गोयल ने बताया की आज सुबह एक कबूतर करंट की चपेट में आ गया और पोल से निचे गिर गया ABVP के पुर्व नगर मंत्री लालचन्द गोयल और शयोपत नाई, नोपाराम गोयल ने घायल पक्षी को तुरंत रेस्क्यू किया और घायल पक्षी को राजकीय पशु चिकित्सा उदरासर लेकर गए। जहां डॉ लालाराम लुखा ने प्राथमिक उपचार किया और कहा पशु-पक्षीयों व वन्य जीवों की सेवा करनी चाहिए ऐसे ही जीव प्रेमी होगे तो पशु पक्षी पर्यावरण को लाभ मिलता रहेगा युवा क्रन्तिकारी संगठन ने डॉ लालाराम लुखा का घायल पक्षी का प्राथमिक उपचार कर जान बचाने के लिए आभार व्यक्त किया।
इन उदाहरणों से पता चलता है कि कैसे पक्षी प्रेमी दया और करुणा से घायल पक्षियों की मदद करते हैं, जो समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण है।
