श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 सितंबर 2025
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार दोपहर 3:15 बजे करणी माता के दर्शन करने के लिए मां काली मित्र मंडल देशनोक पैदल यात्री संघ धूमधाम के साथ रवाना हुआ। दोपहर 3:15 बजे गाजे-बाजे, डीजे की धुन और जयकारों के साथ रवाना हुआ।
दुर्गेश मारू ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी (11 वीं) फैरी के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं ने पहले काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना की व आशीर्वाद लेकर देशनोक के लिए प्रस्थान किया कस्बेवासियों ने जयकारों के साथ संघ का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई, नारायण मोट, मुन्नालाल नाई सहित अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।सभी ने शुभकामनाएं देते हुए माता रानी के जयकारों के साथ संघ को रवाना किया।

