श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 सितंबर 2025
नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आज परिषद अध्यक्ष तुलसीराम चोरड़िया की अध्यक्षता में एनवीपी भवन में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों के गहन विचार-विमर्श के उपरांत निम्नलिखित निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।
🔹बैंक खातों का संचालनः परिषद के बैंक खातों के संचालन एवं वित्तीय लेन-देन के लिए परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष में से किसी दो के संयुक्त हस्ताक्षर से समस्त लेन-देन किए जाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य के लिए कोषाध्यक्ष बालिकसन पांडिया को अधिकृत किया गया।
🔹रजिस्ट्रार (सहकारी संस्थाएं), बीकानेर में अनुमोदन कार्यवाहीः परिषद की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अनुमोदन के लिए उपमंत्री सुरेश कुमार भादानी और बालिकसन पांडिया को अधिकृत किया गया।
🔹सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रभारः कार्यकारिणी के सदस्य के एल जैन को सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया।
🔹निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविरःभामाशाह नेमचंद सोहन लाल डाकलिया परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग से परिषद के माध्यम से निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और उसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। इस संबंध में श्रवण कुमार गुरनाणी, भंवरलाल भोजक और गोपाल राठी को आवश्यक जानकारी और कार्यवाही हेतु अधिकृत किया गया। ये सभी इस विषय में आवश्यक जानकारियाँ कर परिषद की आगामी बैठक में प्रस्तुत करेंगे।
🔹बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यः
तुलसीराम चोरड़िया (अध्यक्ष), विजयराज सेवग (मंत्री), बालिकसन पांडिया (कोषाध्यक्ष), सुरेश कुमार भादानी (उपमंत्री), रमेश प्रजापत (क्रीड़ा मंत्री), श्रवण कुमार गुरनाणी, विजयराज सेठिया, भंवरलाल भोजक, ललित कुमार बाहेती, संजय कुमार कर्वा, जगदीश प्रसाद भाम्बू (एडवोकेट), देव किसन छंगानी, मनोज गुसाईं, दीपक गौत्तम, के एल जैन, मनोज कुमार झालरिया, स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य व परिषद के पूर्व अध्यक्ष गोपाल राठी सहित कई अन्य माननीय सदस्य उपस्थित रहे। परिषद के कार्मिक मालचंद जाट ने भी बैठक व्यवस्था में सहयोग किया।
अध्यक्ष तुलसीराम चोरड़िया एवं मंत्री विजयराज सेवग ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया
