श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी में क्षेत्र की सर्व समाज की जरूरतमंद बेटियों के लिए संभाग की पहली निशुल्क लाइब्रेरी का उद्धघाटन एवं भामाशाह सम्मान समारोह होगा 28 सितंबर 2025 वार रविवार सुबह 11 बजे लाइब्रेरी के डायरेक्टर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बताया बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी जो क्षेत्र की 50 जरूरतमंद बेटियों के लिए शुरू की जा रही है। व्यवस्थापक हरीश कुमार शर्मा ने बताया इस लाइब्रेरी के मुख्य उद्देश्य
- बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रेरित करना।
- बालिकाओं को राजकीय सेवाओं में जाने हेतु प्रोत्साहित करना।
- बालिका शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करना।
- बालिकाओं को समय-समय पर मोटिवेशन स्पीकरों के माध्यम से अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करना।
- बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना।
- बालिकाओं को स्वाध्याय के प्रति जागरूक करना।
- बालिकाओं को अध्ययन के प्रति रुचि विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित करना।
- बालिकाओं को निशुल्क पुस्तक उपलब्ध करवा कर उनमें अध्ययन के प्रति रुचि पैदा करना।
9.आर्थिक व पारिवारिक चिंता से दूर स्वाध्याय हेतु एक उत्तम वातावरण उपलब्ध करवाना। - लैंगिक असमानता में शिक्षा अनुपात को संतुलित करना।
- बालिकाओं को स्वाध्याय की सुविधा प्रदान कर एक गौरवशाली आत्मनिर्भर जीवन जीने में सहायता प्रदान करना
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लाइब्रेरी का उद्धघाटन कल सुबह 11 बजे कस्बे के समाज सेवी व भामाशाह श्रीगोपाल राठी के कर कमलों से होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम आदरणीय गुरूदेव रामदेव बोहरा होंगे मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांतिकारी योगाचार्य रामावतार यादव विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय चूरू के सहायक आचार्य व मोटिवेशनल स्पीकर धीरसिंह धाभाई, आपणी पाठशाला चूरू के धर्मवीर जाखड़, किशनगढ़ इंडसइंड ब्रांच एवीपी सह शाखा प्रबंधक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, पंजाब नेशनल बैंक के हरि प्रसाद भादू, पटवारी हरिराम सारण, जेपीएस व रमन आईटीआई के निदेशक कुंभाराम घिंटाला, शारीरिक शिक्षका पुष्पा जांगिड़, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय निजी सचिव दीपक शर्मा, अखिल भारतीय राजपुरोहित नारी शक्ति समिति राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया राजपुरोहित व्यवस्था में कार्यकरिणी सदस्य राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, मनीष कुमार धामा, सहीराम रोलन व योगा टीम मंच संचालन में ओम कालवा व लाला राजस्थानी, विजयराज सेवग फोटोग्राफी में गोविन्द कलर लैब के संचालक खिवराज़ सांखला व उनकी टीम स्वागत में ओम योग सेवा संस्था, बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी परिवार, राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ, तुलसी सेवा संस्थान योगा टीम कार्यक्रम में कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बताया इस लाइब्रेरी में आर्थिक सहयोग करने वालो सभी भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा।



