श्री डूंगरगढ़ टुडे 27 सितंबर 2025
132 केवी जीएसएस रिड़ी पर रविवार 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे का शटडाउन रहेगा। इस दौरान मुख्य सहायक बस और 132 केवी श्रीडूंगरगढ़–रिड़ी लाइन सहित संबंधित उपकरणों का त्रैमासिक रखरखाव कार्य किया जाएगा। एईएन राजूलाल मीणा ने बताया कि शटडाउन की अवधि में रिड़ी जीएसएस से जुड़े सभी 33 केवी आउटगोइंग-फीडर रिड़ी, बाना, जाखासर, नोसरिया, इंदपालसर, हाफाना और सराणा जोहड़ की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रखरखाव कार्य के चलते उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है, इसलिए उपभोक्ता आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।