श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 सितंबर 2025
जाखड़ समुदाय के कुल देवता गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का दो दिवसीय मेला शीश देवली धाम रीड़ी एवं शौर्यपीठ धड़ देवली धाम रोही बिग्गा में 4 अक्टूबर से शुरू होगा।इसी दिन वीर बिग्गाजी महाराज का दोनों धाम पर रात्रि विशाल जागरण का आयोजन होगा ।बिग्गा में मंदिर की शानदार सजावट की गई है और रीड़ी में शनिवार को मंदिर की सजावटें प्रारंभ हो गई है। रीड़ी मंदिर प्रांगण में शनिवार सुबह आयोजित समिति की तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मेला आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए अनेक निर्णय लिए गए। सामाजिक कार्यकर्ता पुरनाथ सिद्ध ने बताया 4 अक्टूबर को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें भजन कलाकार अनिल सैन, दौलत गर्वा, पूजा जांगिड़, तुलसीराम बोड़वा अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं प्रसिद्ध नृत्य कलाकार खुशी चौधरी, ममता भारती, विक्की चौधरी, मनीषा जाखड़ प्रस्तुतियां देगी। वहीं प्रसिद्ध झांकी ग्रुप द्वारा विभिन्न झांकिया सजाई जाएगी और ओपी हटीला द्वारा संचालन किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में आयोजन की भव्य तैयारियां की जा रही है। वहीं 5 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। हजारों की संख्या में देश भर से श्रद्धालु बिग्गाजी के दर्शन करने पहुंचेंगे दो दिवसीय मेले एवं जागरण को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।मंदिर परिसर को रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजाया जा रहा है।

