श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 सितंबर 2025(जी एस सातलेरा) हाथ में लाल ध्वजा , जुबां पर वीर बजरंगी के जयकारों का उदघोष,पैरों में बंधे घुंघरू की झंकार के साथ डीजे पर बज रहे “लागे तावड़ो सालासर के मेला में मेरी मां बाबे ने कहदे ताण छतरी” जैसे भक्ति रस से सरोबार आस्था से ओत प्रोत भजनों पर नाचते गाते बच्चे महिला पुरुष आसमान से उड़ती गुलाल के बीच जयकारों से सराबोर गांव की गलिया यह दृश्य था गांव सातलेरा में जहां आज सुबह एक साथ गांव से सालासर दो पैदल यात्री संघ रवानगी का ।गांव सातलेरा से आज सुबह सालासर के लिए दो पैदल यात्री संघों की रवानगी से गांव का कोना कोना भक्ति रस में लीन नजर आया।यहां से श्री सालासर पैदल यात्री संघ एवं बाबा रामदेव सुपरफास्ट संघ गाजे बाजे के साथ पूजा अर्चना के बाद जयकारों के साथ रवाना हुआ।रवानगी से पूर्व श्री सालासर पैदल यात्री संघ द्वारा शनिवार को बाबा बजरंगबली के मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रखा गया।मंदिर पुजारी जीवनदास स्वामी ने संघ को ध्वजा सौंपते हुए तिलक लगाकर सभी पैदल यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए जयकारों के साथ रवाना किया।संघ द्वारा गांव के सभी मंदिरों में धोक लगाने के बाद संघ वीर बिग्गाजी महाराज की शौर्य पीठ धड़ देवली धाम पहुंचकर धोक लगाने के बाद सालासर के लिए प्रस्थान हुआ ।संघ के व्यवस्थापक बजरंगदास स्वामी,कुंभाराम तावनियां ने बताया कि संघ में 152 पैदल शामिल हैं।संघ के संचालक रामनिवास,जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संघ मंगलवार शाम को सालासर धाम पर पहुंच कर बाबा बजरंगबली से आशीर्वाद लेगा ।वहीं बाबा रामदेव सुपरफास्ट संघ भी आज सुबह बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना एवं ज्योत का दर्शन लाभ लेने के साथ पुजारी रेवंतराम मेहरा ने द्वारा संघ के सभी यात्रियों को तिलक लगाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।संघ द्वारा गांव के सभी मंदिरों में धोक लगाने के बाद वीर बिग्गाजी महाराज की शौर्य पीठ धड़ देवली धाम में पूजा अर्चना की गई।संघ के व्यवस्थापक मानाराम मेहरा ने बताया कि संघ में 40 पैदल यात्री शामिल हैं।




