Menu
सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  |  सूरत प्रवासी राम प्रताप गोदारा ने दीपावली के पर्व पर गोसेवकों को यूनिफॉर्म व नगद राशि समर्पित कर व गौवंश को खल चुरी का भोग लगाकर मनाया दीपोत्सव का पर्व  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपोत्सव का पर्व लक्ष्मी पूजन कर मांगी खुशहाली, आज भी होगा पूजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रवासियों की विशेष फ़ोटो  | 

सारण की पुण्यतिथि पर आयोजित प्रतियोगिता सम्पन्न अव्वल विधार्थी कलश्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में होंगे पुरस्कृत

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 सितम्बर 2025

लोकनायक स्व. लूणाराम सारण की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पर शनिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में विद्यार्थियों हेतु सामान्य ज्ञान, निबन्ध, भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सुशील सेरडिया ने बताया कि 170 विद्यार्थियों की भागीदारी रही । छात्रों ने अपनी शैक्षिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र एवं समाज के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को 29 सितम्बर को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता के सफल संचालन में डूंगरराम गोदारा, हरिराम सहू, हंसराज गोदारा, पेमाराम चोटिया, जगदीश प्रसाद स्वामी, कुम्भाराम, शंकरलाल जांगू, संदीप कुमार, विक्रम सहारण, हरिराम गोदारा, रामनिवास पुनियाँ, मामराज सिंवर, नोरंगराम, बसन्त जाखड़, मनोज बाना की भागीदारी रही । एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, लक्षणराम खिलेरी, चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, जगदीश स्वामी, सुखाराम तरड़, हजारीमल, डालूराम कस्वां, जसवीर सारण, रामनिवास पुनियाँ, हनुमान महिया, ओमप्रकाश बाना, ओमप्रकाश लाम्बा, भंवरलाल जाखड़, रामनिवास जाखड़, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण, संगीता बेनीवाल, दयानंद बेनीवाल आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब