श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने रविवार को रुस्तम जी महाराज की तपोभूमि पर आयोजित भव्य विशाल मेला 2025 में शामिल होकर तपोभूमि के दिव्य दर्शन कर सभी भक्तों के सुखद स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने पिछली घोषणा को साकार करते हुए बिग्गाबास रामसरा से रुस्तम धोरा (वाया कितासर, वाया शीतलनगर) सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क निर्माण पर 360 लाख रुपए की लागत आएगी।
विधायक सारस्वत ने इस महत्वपूर्ण विकास कार्य को श्रीडूंगरगढ़ की जनता के लिए एक नई सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सड़क, नाली, बिजली, पानी सहित जनकल्याण के कार्य तेजी से हो रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी आगामी समय में अनेक विकास कार्यों को योजनाओं को मुहूर्त रूप दिया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।








