Menu
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के लिए थार ट्रेवल्स की नई ए.सी. स्लीपर बस सेवा 26  अक्टूबर से होगा शुभारंभ  |  दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध शराब की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार , एक फरार दो मामले दर्ज।  |  26 अक्टूबर को होगा प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, तैयारियां शुरू, कार्यक्रम में आएंगे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत  | 

विधायक ताराचंद सारस्वत ने रुस्तम जी महाराज मेले में की शिरकत, 360 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 सितंबर 2025

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने रविवार को रुस्तम जी महाराज की तपोभूमि पर आयोजित भव्य विशाल मेला 2025 में शामिल होकर तपोभूमि के दिव्य दर्शन कर सभी भक्तों के सुखद स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने पिछली घोषणा को साकार करते  हुए बिग्गाबास रामसरा से रुस्तम धोरा (वाया कितासर, वाया शीतलनगर) सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क निर्माण पर 360 लाख रुपए की लागत आएगी।

विधायक सारस्वत ने इस महत्वपूर्ण विकास कार्य को श्रीडूंगरगढ़ की जनता के लिए एक नई सौगात बताते हुए  मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री  दियाकुमारी और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सड़क, नाली, बिजली, पानी सहित जनकल्याण के कार्य तेजी से हो रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी आगामी समय में अनेक विकास कार्यों को योजनाओं को मुहूर्त रूप दिया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब