श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 सितंबर 2025
शारदीय नवरात्रि के अति पावन अवसर पर नौ दिवसीय भंडारा का आज सातवें दिन है आज का भंडारा गौसखा परम गौ भक्त नीरज सिंह बीकानेर की तरफ से ₹2500 की राशि समर्पित कर गौ माताओं को मुंगचुरी का अति पावन भंडारा समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की है गौशाला कमेटी ने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की एव आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

