श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 सितंबर, 2025
सेवा भारती समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा रविवार को भव्य कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन सेवा धाम छात्रावास में हुआ, जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

इस अवसर पर सेवा बस्तियों की 400 कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन किया गया, करौली से आए पंडित शशि देव शर्मा पूजा अर्चना कर कन्याओं का विधिवत पूजन करवाया और उन्हें उपहार, भोजन और आशीर्वाद प्रदान किया।

सेवा भारती के जिला अध्यक्ष इंदरचंद तापड़िया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हमारे शास्त्रों में कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है। कन्या पूजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि नारी शक्ति के प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक है। जब हम इन कन्याओं को पूजते हैं, तो हम भारतीय संस्कृति की उस गहराई को सम्मानित करते हैं जो स्त्री को सर्वोच्च स्थान देती है।”

इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने विशेष रूप से भाग लिया, जिनमें सेसोमू स्कूल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मुंधडा, वाइस चेयरमैन श्रीमती पदमा मुंधडा, विश्व हिंदू परिषद से भंवरलाल दुगड, जयपुर पब्लिक स्कूल से श्रीमती चंद्रमुखी घिंटाला, थानमल भाटी, श्रीमती मधु झाबक, दीपमाला डागा, माली देवी आदर्श विद्या मंदिर की प्रधानाध्यापिका कंचन व्यास, मोहनलाल व्यास, परमेश्वर गोदारा, गिरधारी जाखड़, सेसोमू स्कूल के प्रधानाचार्य सुब्रत कुंडू, लूणकरण धूपड, और सेवा भारती के कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर करवा शामिल रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन की सफलता का श्रेय सेवा भारती समिति ने सभी कार्यकर्ताओं, दानदाताओं और स्थानीय नागरिकों को दिया।

इस भव्य आयोजन ने समाज में कन्या पूजन की परंपरा को और मजबूत किया और नारी सम्मान की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।