श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 सितंबर 2025
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने राज्यभर के प्राध्यापकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। निदेशालय ने उप-प्राचार्य पद पर 11,838 प्राध्यापकों की पदोन्नति का आदेश जारी किया है।
यह पदोन्नति विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक दिनांक 26 सितम्बर 2025 की अनुशंसा पर की गई है। आदेशानुसार, डीपीसी वर्ष 2023-24 में क्रमांक 01 से 8139 तथा डीपीसी वर्ष 2024-25 में क्रमांक 01 से 3698 तक के कार्मिकों का चयन किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को उप-प्राचार्य पद पर पे-मैट्रिक्स लेवल 14 में पदोन्नति दी गई है।
कार्मिक विभाग की अधिसूचना के अनुसार, जिन कार्मिकों की 01 जून 2002 के बाद संतान संख्या दो से अधिक है, उनकी वेतन संबंधी प्रक्रिया उच्च न्यायालय में लंबित मामलों के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी।
निदेशालय ने आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी पदोन्नत कार्मिकों को 7 अक्टूबर 2025 तक कार्यग्रहण करना अनिवार्य होगा। फिलहाल सभी पदोन्नत उप-प्राचार्य अपने वर्तमान पद पर अस्थाई रूप से कार्यरत रहेंगे तथा ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद उनका पदस्थापन किया जाएगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं पदेन अति राज्य परि निदेशक (समग्र शिक्षा अभियान) सीताराम जाट, आईएएस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पदोन्नति का वास्तविक नगद लाभ कार्यग्रहण की तिथि से ही देय होगा।