श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 सितंबर 2025
क्षेत्र के बिजली कार्मिकों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले प्रबन्ध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम, के नाम श्रीडूंगरगढ़ के तीनों सहायक अभियंता प्रथम, दितीय व ऊपनी को ज्ञापन सौंपा संघ पदाधिकारी विनोद कुमार की अगुवाई में अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की लम्बे समय से कर्मचारियो की ज्वलत समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे कर्मचारियों में दिनो दिन रोष बढ़ रहा है। कर्मचारी पप्पू मीणा ने बताया कि इंजिनियर सुपरवाइजर व सीनियर इंजीनियर सुपरवाइजर के पद सृजित किये जाए, स्टाफिंग पैटर्न लागू किया जाएं तकनिकी कर्मचारियो को 3/12/21/30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर वितीय लाभ जयपुर डिस्कॉम की तरह नियुक्ति तिथि से दिया जाए अभियंता पर लगे मंत्रालयिक कर्मचारियों को टकंण परीक्षा का आयोजन डिस्कॉम स्तर पर किया जाए।
सहायक अभियन्ता आर. पी. मीणा, सुनील स्वामी ने सकारात्मकता के साथ ज्ञापन अविलम्व MD को भिजवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के विद्युत इकाई से संयुक्त महामंत्री पप्पूलाल कुमावत भी मौजूद रहे।
इस दौरान सत्यनारण शर्मा, मंगलाराम,विनोद मीणा,शंकर सिंह, विक्रम,पंकज सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

