श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 सितंबर 2025
कोटासर में आज शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को मां शक्ति दादी का भरा मेला पुजारी परिवार की तरफ से माता का विशेष श्रृंगार किया गया सुबह पूजा अर्चना के बाद दिव्या आरती के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने भक्ति दादी के जयकारे लगाए ततपश्चात माता को लापसी भंडारा का भोग लगाकर महाप्रसाद वितरित किया गया। पूर्व संध्या पर भव्य जागरण का आयोजन हुआ जिसमे गायक कलाकार बजरंग लाल जोशी गंगा शहर ने दी भजनों की प्रस्तुतियां दी। मेला कमेटी के प्रबंधक महावीर प्रसाद जोशी ने बताया कांगला जोशी परिवार की आराध्य देवी है प्रतिवर्ष मां शक्ति दादी का मेला लगता है जिसमें बड़ी सँख्या में श्रद्धालु दूर दराज से आते हैं। अरनियावाली हरियाणा, सिरसा, पीलीबंगा, रावतसर, रेड़ी तारानगर, गंगा शहर बीकानेर, सहजरासर, नोखा, देशनोक, दुलचासर, रानासर सहित कई अनेक गांवो से श्रद्धालु पहुंचते है। जोशी परिवार के युवा कार्यकर्ताओं ने मेले की व्यवस्था संभाली।

