श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 सितम्बर 2025
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा और मिलनसार भाजपा नेता की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत की खबर आ रही है, युवक भाजपा नेता के रूप में पहचान बना रहा था ओर सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ था। मृतक विक्रम सिंह सत्तासर गांव के रहने वाले थे जहां घटना की सूचना मिलने के बाद से मंगलवार सुबह सन्नाटा पसरा हुआ है। विक्रम अपनी कार में सरदारशहर से आडसर गांव के मार्ग पर जा रहा था।आडसर भादासर पेट्रोल पंप के पास उनकी टक्कर सामने से आ रहे ऊंट से हो गई। ऊंट को बचाने की कोशिश में उसकी कार पलट गई और वो गंभीर घायल हो गया। और आस-पास के लोगों ने उसे उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को श्री डूंगरगढ़ की मोर्चेरी में रखवाया गया है। रात को ही सतासर सरपंच सुनील मलिक सरपंच प्रतिनिधि झंझेऊ भागीरथ सिंह, पूर्व सरपंच रतन सिंह, पूर्व सरपंच धीरदेसर समुद्रसिंह, भागसिंह शेखावत, महावीर सिंह शेखावत अस्पताल पहुंचे और दुर्घटना पर गहरा शोक जताया। गांव में सूचना दे दी गई परंतु परिजनों को सूचना अब सुबह दी गई है। सुबह विक्रमसिंह के गांव सत्तासर में मातम पसर गया है, विक्रम सिंह पंवार काफ़ी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और उनकी मौत की सुचना से हर कोई गमगीन है।



