श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 सितम्बर 2025
महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में संस्था द्वारा प्रति वर्ष प्रदान किए जाने वाले पुरस्कार “महात्मा गाँधी स्मृति सम्मान 2025” एवं शिक्षक सम्मान 2025 पर चर्चा हुई । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि पुरस्कार चयन समिति के सुझावों पर विचार के उपरान्त महात्मा गांधी स्मृति सम्मान 2025 गांधीवादी विचारधारा से जुड़े समाजसेवी श्री ओमप्रकाश राठी ( जीव दयाल गौ शाला ) श्रीडूंगरगढ़ को एवं शिक्षक सम्मान 2025 शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीमती विद्या गुसांई श्रीडूंगरगढ़ को देने का निर्णय लिया गया । दोनों पुरस्कार आगामी 3 अक्टूबर को नागरिक विकास परिषद भवन आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किए जाएंगे । संस्था सदस्य ललित बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम में आर्थिक सौजन्य मुल्तानी मैया की स्मृति में निर्मल कुमार पुगलिया का रहेगा ।बैठक में संस्था सदस्य विजयराज सेवग, विजय महर्षि, सुरेश भादानी, संजय करवा, अशोक पारीक उपस्थित रहे।
