श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 सितंबर 2025
उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ का समय 1 अक्टूबर 2025 से बदल जाएगा। प्रभारी डॉ. एस.के. बिहानी ने बताया कि अब अस्पताल का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। वहीं राजकीय अवकाश के दिन चिकित्सा सेवाएं सुबह 9 से 11 बजे तक उपलब्ध होंगी। उन्होंने सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए और आमजन से नए समय अनुसार अस्पताल सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।