श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 अक्टूबर 2025
बुधवार को नंदकिशोर सुपुत्र दिवंगत गंगाविशन मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी मुंबई ने अपने सुपुत्र निकुंज मुंधड़ा के जन्मदिवस पर श्री गोपाल गौशाला दुलचासर की गौमाताओं को बिनोला खल मुंग चूरी तथा गुड़ का पावन भोग लगाया सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार ने गौशाला की गौ माताओं के लिए रू2100/-की पावन राशि समर्पित कर जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। गौशाला कमेटी ने मुंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त कर जन्मदिवस की बधाइयां दी और ईश्वर से दीर्घायु की कामना की।


