श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ में सरदारशहर रोड पर स्थित दशहरा मैदान में भी कल रावण दहन का भव्य आयोजन होगा। दशहरा समारोह समिति द्वारा 61 फुट का रावण तैयार करवाया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखे भरे गए है। आतिशबाजी को भव्य और शानदार रूप देने पटाखों को विशेष प्रकार से रावण में सजाया गया है। समिति के संजय करनाणी, सुरेश मूंधड़ा व ललित बिहाणी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरूवार शाम बिग्गाबास के गणेश मंदिर से विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों के साथ शोभायात्रा रवाना होगी। मुख्य मार्गों से होकर दशहरा मैदान पहुंचेगी और शाम 6.30 बजे रावण दहन किया जाएगा। समिति सदस्यों ने नागरिकों से अपने परिवार के साथ शामिल होने का आग्रह किया। समिति द्वारा आयोजन स्थल पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

