श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 अक्टूबर 2015
कस्बें में कल गुरुवार को विशाल निःशुल्क नेत्र व शिशु रोग परामर्श शिविर का आयोजन होगा
शिविर राजस्थान मेडिकल स्टोर जामा मस्जिद यश बैंक के सामने स्टेशन रोड पर आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
शिविर में बीकानेर के विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. नदीम खान कयामखानी (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और डॉ. खुर्शीदा खान कयामखानी (शिशु रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगे।
जिन मरीजों को परामर्श की आवश्यकता है, वे पूर्व पंजीकरण के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
9057995152, 9828893312
आयोजन कर्ताओ ने शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है।







