श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी के व्यवस्थापक हरीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया पूरे संभाग की पहली निशुल्क लाइब्रेरी होने के कारण भामाशाहों द्वारा बेटियों के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है। कस्बे के घुमचक्कर स्थित तहसील का सबसे बड़ा सिद्धि विनायक बुक स्टोर जिसके संचालक सहीराम जी रोलण द्वारा निशुल्क लाइब्रेरी में पढ़ने वाली बेटियों के लिए गजब का तोहफा दिया हर माह आने वाली सभी परीक्षा की तैयारियों हेतू स्टेशनरी और पुस्तकें निशुल्क भेंट की जायेगी खास बात उद्घाटन समारोह पर सात हज़ार पांच सौ रूपये की पुस्तकें भेंट की थी इस सुविधा के लिए लाइब्रेरी के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी टीम ने बेटियों के इस पुरूषार्थ के लिए भामाशाह सहीराम रोलन का आभार व्यक्त किया और उद्घाटन समारोह पर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


