श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव समंदसर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेत में काम कर रहे 16 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र धन्नाराम गोदारा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजन उसे बीकानेर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया। पीबीएम अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चाचा जगदीश पुत्र लक्ष्मणराम जाट ने सेरूणा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान करेंगे।