श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
गुरुवार सांय 4 बजे गोसाईं मन्दिर कालुबास में विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरंक्षक भँवरलाल दुगड़, जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी, प्रखण्ड अध्यक्ष रविकांत सैनी जिला सहमंत्री वासुदेव सारस्वत ने दीप प्रज्वलन कर कोय। तपश्चात प्रभु श्री राम व दुर्गा मां की महाआरती पंडित पवन उपाध्याय ने संपन्न करवाई उसके पश्चात सत्संग प्रमुख तिलोक प्रजापत ने विजय महामंत्र का उच्चारण किया। शस्त्र पुजन के दौरान विभिन्न प्रकार के शस्त्रों का पूजन किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री दीपक सेठिया, गौ रक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, सत्संग प्रमुख तिलोक प्रजापत, नगर गौ रक्षा प्रमुख मुकेश प्रजापत सन्तोष बोहरा एवं बजरंग दल सह संयोजक पवन व्यास मिलन प्रमुख सौरभ दूगड़, बालोपासन प्रमुख मोहित बोरड,पूर्ण स्वामी,मातृशक्ति की संयोजिका मीनाक्षी डागा, सह संयोजिका मीना मोरवाणी, दुर्गा वाहनी सह संयोजिका प्रेक्षा पुंगलिया सहित अनेक पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
समापन में जगदीश स्वामी और भँवरलाल दुगड़ ने उपस्थित जनों को सम्बोधित किया। तत्पश्चात पवन व्यास और सौरभ दूगड़ ने सभी शस्त्रों पर रक्त से तिलक कर पूजन किया। प्रखण्ड मंत्री दीपक सेठिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।





