श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष व सेवा दल की जिलाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव अंजू पारख बुधवार को कार्यकर्त्ताओं के साथ जयपुर पहुंची और पूरी टीम के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान विभिन्न स्थानों के कांग्रेसी नेता उनके साथ रहे। पारख ने कहा डोटासरा जी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन नई ऊर्जा के साथ लगातार मजबूती की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेशाध्यक्ष के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उत्साहपूर्वक जन्मदिन की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।








