श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
1 देशभर में दशहरा आज-कोटा में जलेगा 221 फीट ऊंचा रावण, दिल्ली में पीएम मोदी करेंगे रावण दहन; देवी हिडिम्बा के पहुंचने पर शुरू होगा कुल्लू दशहरा
2 अंबेडकर की विचारधारा के हिसाब से जिया जीवन, CJI गवई की मां ने ठुकराया RSS का निमंत्रण,5 अक्टूबर को अमरावती में चीफ गेस्ट थीं
3 आज RSS के 100 साल: राष्ट्र को दृढ़, संगठित और चरित्रवान बनाने का शताब्दी पर्व; ताकि सार्थक हो स्वतंत्रता,1925 में नागपुर की पुण्यभूमि पर डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी ने राष्ट्र जागरण का एक दीप प्रज्ज्वलित किया। एक शताब्दी पूर्व प्रज्ज्वलित वह छोटी-सी ज्योति आज विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी सांस्कृतिक संगठन ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के रूप में अखंड राष्ट्रदीप बनकर भारत की आत्मा को आलोकित कर रही है
4 भूल जाओ और माफ कर दो के सिद्धांत पर कायम है आरएसएस’, आंबेकर बोले- सत्ता पर नहीं, राष्ट्र पर ध्यान
5 यह पूछे जाने पर कि जब अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे आरएसएस पृष्ठभूमि वाले नेता प्रधानमंत्री बने तो संघ की क्या भावना रही, आंबेकर ने कहा कि यह गर्व का क्षण जरूर था, लेकिन संगठन का लक्ष्य कभी सत्ता नहीं रहा। उनका कहना था कि सरकार की अपनी जिम्मेदारियां और सीमाएं होती हैं, जबकि समाज को मजबूत बनाना दीर्घकालिक कार्य है, जिसे संघ आगे बढ़ाता रहेगा।
6 केंद्र ने नौ राज्यों के लिए 4645.60 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों को मिलेगा लाभ
7 केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़ा, 49 लाख कर्मचारी, 68 लाख पेंशनर्स को फायदा; 1 जुलाई से लागू, 3 महीने का एरियर मिलेगा
8 केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दशहरे से ठीक एक दिन पहले रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया है। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2026-27 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दे दी है
9 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, देश में दालों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, पोषण एवं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय दलहन मिशन मंजूर किया गया है। मिशन का लक्ष्य वर्ष 2030-31 तक दलहन उत्पादन को 242 लाख टन से 350 लाख टन करने का है। मिशन के तहत 416 जिलों में विशेष उत्पादन एवं वृद्धि कार्यक्रम लागू होंगे।
10 भारतीय रेल उत्पाद की अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम, अभी 16 देशों को बेचे जा रहे बोगी, इंजन सहित कई उपरकरण
11 सिद्धारमैया ने फिर किया दावा- पूरे पांच साल रहूंगा सीएम, ‘नवंबर क्रांति’ की अटकलों को बताया निराधार,जब कांग्रेस के कुछ नेता, जैसे कुनिगल विधायक एचडी रंगनाथ और पूर्व मंड्या सांसद एलआर शिवरामेगौड़ा, कह रहे थे कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
12 सितंबर में ₹1.89 लाख करोड़ का GST कलेक्शन, पिछले साल की तुलना में 9.1% की बढ़ोतरी; अगस्त में GST से ₹1.86 लाख करोड़ जुटाए थे
13 M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025: अंबानी फिर नंबर वन, अदाणी दूसरे नंबर पर, रोशनी नादर सबसे अमीर महिला
14 एम3एम इंडिया और हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार एक बार फिर देश के सबसे अमीर बन गए हैं। सूची के अनुसार अंबानी परिवार की कुल संपत्ति ₹9.55 लाख करोड़ आंकी गई है।
15 सोना-चांदी के दाम ऑलटाइम हाई पर, 10g सोना ₹1,983 महंगा होकर ₹1.17 लाख पार, इस साल दाम ₹41,000 बढ़े; चांदी ₹1.45 लाख प्रति किलो
16 नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी ACC दफ्तर में जमा कराई, BCCI ने महाभियोग लाने की चेतावनी दी थी; बिना ट्रॉफी भारत लौटी थी टीम इंडिया
17 अमेरिका में शटडाउन का दूसरा दिन, ट्रम्प दूसरी बार भी फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए; साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
==============================