श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2अक्टूबर 2025
1 महात्मा गांधी की 156वीं जयंती, पीएम मोदी राज घाट पहुंचे, पुष्पांजलि अर्पित की; विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को 121वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
2 RSS प्रमुख भागवत बोले- निर्भरता मजबूरी न बने, पहलगाम हमले से दोस्त-दुश्मनों का पता चला, सुरक्षा के लिए सतर्क और ताकतवर बनना होगा
3 मोहन भागवत ने कहा कि ‘संघ अपनी दृष्टि और परंपरा से चलते हुए 100 साल पूरे कर चुका है। स्वयंसेवक और समाज के संकलित अनुभव संघ का चिंतन है। सारी दुनिया आगे चली गई है, हम भी आगे चले गए हैं। अब अगर हम तुरंत पीछे आएंगे तो गाड़ी उलट जाएगी। ऐसे में हमें धीरे-धीरे परिवर्तन करने होंगे और अपना खुद का विकास पथ बनाकर दुनिया के सामने रखेंगे तो सही विकास होगा
4 मोहन भागवत ने कहा कि ‘आज पूरी दुनिया में अराजकता का माहौल है। ऐसे समय में पूरी दुनिया भारत की तरफ देखती है। आशा की किरण ये है कि देश की युवा पीढ़ी में अपने देश और संस्कृति के प्रति प्रेम बढ़ा है। समाज खुद को सक्षम महसूस करता है और सरकार की पहल से खुद ही समस्याओं का निदान करने की कोशिश कर रहा है। बुद्धिजीवियों में भी अपने देश की भलाई के लिए चिंतन बढ़ रहा है
5 स्वयंसेवक होने पर गर्व….’, गृहमंत्री अमित शाह ने ‘राष्ट्र निर्माण’ में आरएसएस की भूमिका को सराहा
6 अमित शाह ने कहा, 100 वर्षों में संघ के अनगिनत स्वयंसेवकों और प्रचारकों ने अपने त्याग और समर्पण के माध्यम से यह दिखाया है। मैं खुद एक स्वयंसेवक होने पर गर्व महसूस करता हूं। अमित शाह ने बताया कि केशव बलिराम हेडगेवार के नेतृत्व में नागपुर में विजयादशमी के दिन 1925 में कुछ लोगों द्वारा शुरू किया गया संघ अब विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है
7 आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी’, राजनाथ सिंह बोले- भारतीय सेनाएं जब,जहां चाहें पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकतीं हैं
8 राजनाथ बोले- पाकिस्तान ने सर क्रीक में मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया, उसकी नीयत में खोट, अगर हिमाकत की तो ऐसा जवाब देंगे कि इतिहास-भूगोल बदल जाएगा
9 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के अवसर पर गुजरात के कच्छ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद भारतीय सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, अगर पाकिस्तान की ओर से सरक्रीक क्षेत्र में कोई दुस्साहस किया गया,
10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने खरगे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। हाल ही में खड़गे की पेसमेकर इम्प्लांटेशन की सर्जरी हुई है
11 जाने माने शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया है। उनका निधन आज सुबह 5 बजे मिर्जापुर आवास में हुआ। पंडित छन्नूलाल मिश्र (89) को बीते शनिवार को दिल का दौरा पड़ गया था। परिवार के सदस्यों ने उन्हे मिर्जापुर के ओझला स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था।पीएम मोदी ने जताई संवेदना
12 आरएंडडब्ल्यू के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान संबंध राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यक्तिगत नाराजगी से गहरे हुए हैं, क्योंकि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उनकी भूमिका को खारिज कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका का डीप स्टेट भारत की आर्थिक प्रगति रोकना चाहता है और चीन के बाद भारत को उभरती ताकत मानता है।
13 संभल में बुलडोजर एक्शन, मैरिज हॉल गिराया जा रहा, मस्जिद को भी ढहाया जाएगा, DM-SP पहुंचे; इलाका छावनी में तब्दील
14 छत्तीसगढ़-बिहार में बिजली गिरने से 7 की मौत, UP-MP में भी एक-एक की जान गई; 13 राज्यों में 4 दिन तेज हवा-बारिश के आसार
15 वेस्टइंडीज अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 162 पर ऑलआउट, बुमराह-सिराज ने मिलकर 7 विकेट झटके; ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए
16 पहले आटे पर बवाल, अब आसिम मुनीर की सेना पर सवाल; PoK में बिगड़ रहे हालात
===============================