श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी के मुख्य सलाहकार सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग ने जानकारी देते हुए बताया। उद्घाटन समारोह पर पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर राजस्थान के हजारी लाल मीणा पुत्र श्री जमनाराम मीणा निवासी कासिमपुरा झुंझुनू द्वारा घोषणा की गई थी उस दौरान लाइब्रेरी टीम द्वारा पीडब्लयूडी चीफ इंजीनियर मीणा साहब को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया था जो गुरुवार सुबह लाइब्रेरी के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व संस्था चेयरमैन मंजु देवी व्यवस्थापक हरीश कुमार शर्मा संस्था संरक्षक श्रीगोपाल राठी को एक एसी भेंट कर दी गई कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, सहीराम रोलण, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, मनीष कुमार धामा, हरिराम सारण, रामस्वरूप प्रजापत, लाला राजस्थानी, हरि प्रसाद भादू, सोनिया राजपुरोहित पुरी टीम द्वारा पीडब्लयूडी चीफ इंजीनियर मीणा साहब का आभार व्यक्त किया। टीम प्रमुख गजानंद सेवग ने बताया संभाग की पहली निशुल्क लाइब्रेरी जिसमें क्षेत्र की जरुरतमंद बेटियों की उत्तम व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए मीणा साहब ने लाइब्रेरी कक्ष के लिए एक एयर कंडीशनर भेंट कर बहुत ही सराहनीय व पुण्य कार्य किया है। अतः संस्था सदैव इनकी आभारी रहेगी।



