श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
राष्ट्र नवनिर्माण, सामाजिक उत्थान और सांस्कृतिक जागरण के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें स्थापना दिवस पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के मोमासर खंड के रामसरा मंडल के अंतर्गत ग्राम बिग्गा में रामसरा मंडल के गांव कीतासर जैसलसर सातलेरा और बिग्गा के सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा सामूहिक भव्य पथ संचलन ग्राम बिग्गा में आयोजित किया गया।
RSS के अनुशासित स्वयं सेवकों के द्वारा घोष की नाद पर
भव्य पथ संचलन मुख्य बाजार बिग्गा से पुष्करणा मोहल्ला होते हुए टंकी बास मालाबास से बड़ाबास बिग्गा होते हुए और वापिस ओझा बास से भेरूजी मंदिर में पथ संचलन का समापन हुआ। भेरूजी मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन सत्संग का कार्यक्रम भी रखा गया। संघ के मोमासर खण्ड कार्यवाह ओम प्रकाश लखारा ने बताया कि अखण्ड भारत के निर्माण के पवित्र ध्येय और राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ संघ ने सदैव मां भारती की सेवा तथा समाज कल्याण के लिए अविराम कार्य किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संगठनात्मक कौशल, निःस्वार्थ सेवा भाव और राष्ट्रनिष्ठा हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणादायी व अनुकरणीय है।
उपरोक्त संचलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लक्ष्मीनारायण भादू ,ओम प्रकाश लखारा,भेराराम डूडी लक्ष्मीनारायण सेवग बिग्गा,सांवरमल तावणियां, जितेंद्र सिंह ,महावीर प्रसाद तावनियां,जगदीश प्रसाद जाखड़ सातलेरा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों का पथ संचलन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।




